जल्द ही ‘महाभारत’ की द्रौपदी की रूप में नजर आएंगी दीपिका

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – द्रौपदी के नजरिये से बनने के लिए तैयार ‘महाभारत’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार निभाएंगी। इस बाबत उन्होंने निमार्ता मधु मंटेना के साथ हाथ मिलाया है और वह फिल्म का निर्माण भी करेंगी। दीपिका इससे पहले एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘छपाक’ का निर्माण कर चुकी हैं। उनके प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘महाभारत’ होगी। इसमें संपूर्ण कहानी को बड़े पर्दे पर द्रौपदी के नजरिए से दिखाया जाएगा।

View this post on Instagram

#jiomamimumbaifilmfestival

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने कहा, “मैं द्रौपदी का किरदार अदा करने के लिए काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा सच में ऐसा मानना है कि ऐसे किरदार पूरे जीवनकाल में एक बार ही करने को मिलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, साथ ही जीवन के कई सबक भी ‘महाभारत’ से प्राप्त होते हैं, लेकिन यह सबक ज्यादातर इसके पुरुष पात्रों से मिलते हैं।”

View this post on Instagram

it’s the time to disco!🥁

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने कहा, “इसे नए ²ष्टिकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा।”

यह कई सीरीज में बनेगी और इसका पहला पार्ट दिवाली 2021 में रिलीज होगा।

मंटेना ने कहा, “हम सभी ‘महाभारत’ का सुनते, देखते और पढ़ते आएं हैं, ऐसे में द्रौपदी के ²ष्टिकोण से इसकी कहानी हमारी फिल्म की विशिष्टता है। यह किरदार हमारे सांस्कृतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण नायिकाओं में से एक है।”

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.