मध्य प्रदेश में मौसम साफ

0

भोपाल : एन पी न्यूज 24 – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा, मगर हवाएं सिहरन पैदा करने वाली रही। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने और हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी होने के चलते राज्य के मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है। गुरुवार को मौसम साफ है, मगर हवाएं सिहरन पैदा करने वाली हैं, वहीं धूप मौसम को राहत भरा बना रही है। तापमान में भी गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर हवाओं के चलने के साथ-साथ बौछारें भी पड़ सकती है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.2, ग्वालियर का 14.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 20.4 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा ।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.