बांग्‍लादेशी क्रिकेटर नहीं आएंगे भारत दौरे पर?, ये है वजह

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के भारतीय दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल अगले महीने बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर है। लेकिन, बांग्‍लादेश के टॉप क्रिकेटर हड़ताल पर जा रहे हैं। खिलाड़ी देश में क्रिकेट की हालत में सुधार की मांग कर रहे हैं। बांग्‍लादेश के स्‍टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

बता दें कि बांग्‍लादेश को भारत में 3 टी20 और 2 टेस्‍ट मैच खेलने हैं। बायकॉट के चलते बांग्‍लादेश की नेशनल क्रिकेट लीग पर असर पड़ सकता है। साथ ही अगले महीने होने वाले भारत दौरे के ट्रेनिंग कैंप पर असर पड़ेगा। आशंका है कि कहीं यह सीरीज ही खतरे में न पड़ जाए। बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने 11 मांगें रखी हैं। इनमें बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी मॉडल को रद्द करने के फैसले को वापस लेने की मांग भी शामिल है।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.