हिमाचल में 1 बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान

0

 

शिमला : एन पी न्यूज 24 –  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान जहां धर्मशाला में 37.32 प्रतिशत मतदान, वहीं पच्छाद में 43.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

भाजपा ने पच्छाद से रीना कश्यप और धर्मशाला से विशाल नेहरिया को उतारा है।

कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सात बार विधायक रह चुके गंगू राम को पच्छाद और गद्दी समुदाय के युवा नेता विजय इंदर करण को धर्मशाला से उम्मीदवार बनाया है।

यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

धर्मशाला सीट पर कुल 82,137 मतदाता सात उम्मीदवारों और पच्छाद सीट पर 74,487 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।

मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 44 सीटें हैं।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.