हरे निशान के साथ सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – विदेशी बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। हालांकि, कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन निफ्टी की शुरुआत नरमी के साथ हुई। सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 62.11 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 39,114.17 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 15.20 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 11,601.55 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,087.83 पर खुला और 39,135.73 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,963.60 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,052.06 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि कमजोरी के साथ 11,580.30 पर खुला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान 11,608 तक उछला। हालांकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,553.15 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,586.35 पर बंद हुआ था।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.