प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल की आड़ में दूसरी पार्टियों को रखा प्रचार से दूर

राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद डॉ अमोल कोल्हे का आरोप

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – विधानसभा चुनाव में पुणे जिले के भाजपा-प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुणे पधारे थे। उनकी सभा के चलते दूसरी पार्टियों को प्रचार से दूर रखे थे की जानकारी सामने आयी है। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के चलते दूसरी हवाई उड़ानों को अनुमति नहीं दी गई। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद डॉ अमोल कोल्हे के हेलीकॉप्टर की उड़ान को अनुमति नहीं मिलने से उनकी आज पिंपरी चिंचवड़ में आयोजित सभी प्रचार सभाएं रद्द कर दी गई। ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इस बारे में कड़ी नाराजगी जताई है।

डॉ कोल्हे की आज पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, चिंचवड़ विधानसभा से सर्वदलीय समर्थित प्रत्याशी राहुल कलाटे और भोसरी विधानसभा से महागठबंधन द्वारा समर्थित विलास लांडे के प्रचारार्थ सभाओं का आयोजन किया गया था। मगर उनके हैलीकॉप्टर की उड़ान को अनुमति नहीं मिलने से ये सभाएं रद्द करने की नौबत आयी। यह अनुमति केवल इसलिए नाकारी गई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आये थे। इसकी जानकारी खुद डॉ अमोल कोल्हे ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए दी है। भाजपा के प्रचार के लिए दूसरी पार्टियों को प्रचार से दूर रखना लोकशाही की नजर से अनुचित है, यह भी उन्होंने कहा।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.