पदयात्रा के जरिए विधायक जगताप ने मांगा साथ

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा, शिवेसना महायुति के प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण जगताप ने कालेवाडी में पदयात्रा के जरिए मतदाताओं से साथ मांगा। इसमें महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। इस बीच महाड-पोलादपूर तालुका समाज सेवा संघ की पिंपरी चिंचवड विभाग ने विधायक जगताप ने अपना समर्थन दिया। जगताप के विकासात्मक नेतृत्व के चलते उन्हें समर्थन देने का फैसला किये जाने की जानकारी संघ के अध्यक्ष गणेश मालुसरे ने दी।
पदयात्रा में शामिल नगरसेविका नीता पाड़ाले ने कहा कि, किसी क्षेत्र का विकास कैसे किया जाय, यह विधायक जगताप ने दिखा दिया है। उन्होंने आमजनों के हित को ध्यान में रखकर चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र का विकास साधा है। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए उन्होंने प्रशासन को जलापूर्ति के लिए अगले 50 सालों का नियोजन करने को बाध्य किया। निर्वाचन क्षेत्र में सडकों का जाल बिछाया। यहां विकास कामों को देखकर कालेवाडी की जनता जगताप का साथ देगी, यह विश्वास भी पाड़ाले ने जताया।
कालेवाडी पुल के पास लकी बेकरी से निकली पदयात्रा ज्योतिबा मंगल कार्यालय, पाचपीर चौक से आगे रहाटणी फाटा पहुंची। इसमें स्थानीय नगरसेविका नीता पाडाले, पूर्व नगरसेविका ज्योती भारती, पूर्व नगरसेवक व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद ताम्हणकर, प्रभाग स्वीकृत सदस्य देवीदास पाटील, विनोद तापकीर, पूर्व नगरसेविका ललिता पाटील, विलास पाडाले, महिला महासचिव छाया पाटील, सचिव धर्मा पवार, सुरेश पाटील, प्रतिभा ताम्हणकर, सोमनाथ तापकीर, पुष्पा नढे, किरण नढे, वॉर्ड अध्यक्ष विशाल वालके, भरत ठाकूर, कैलास सानप, प्रदीप शिंदे, कालूराम नढे, कल्पना काकुलदे, विलास नढे, आकाश भारती, बजरंग नढे आदि शामिल थे।

कोकण के महाड और पोलादपूर तालुका के नागरिक बड़ी संख्या में चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में रहते हैं। इन नागरिकों ने महाड-पोलादपूर तालुका समाज सेवा संघ की स्थापना की। इस संघ ने भी विधायक लक्ष्मण जगताप को अपना समर्थन दिया है। संघ के अध्यक्ष गणेश मालुसरे, कार्याध्यक्ष रविंद्र भोसले, उपाध्यक्ष अविनाश उतेकर, सचिव गणेश मोरे, कोषाध्यक्ष प्रभाकर निकम ने विधायक जगताप को समर्थन का पत्र सौंपा।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.