IND v SA : रांची टेस्ट के दौरान क्या महेंद्र सिंह धौनी आएंगे नजर

0

रांची : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक ले रखे है। वह आखरी बार वर्ल्ड कप में नजर आये थे। जिसके बाद से अब तक उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द मैदान पर लौटेंगे। लेकिन इसकी उम्मीद कम ही लग रही है। इधर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद को संभालेंगे और 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से मिलकर धौनी को लेकर बात करेंगे।

क्या रांची टेस्ट में धोनी स्टेडियम में आएंगे नजर –
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में कल से यानि की 19 अक्टूबर से खेला जाना है। मैच महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर खेला जाना है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि धौनी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम नहीं आएंगे। सूत्रों की माने तो धौनी रांची में हैं ही नहीं, दो दिन पहले वो दिल्ली में थे और अभी भी रांची नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि धौनी ने टेस्ट क्रिकेट को दिसंबर 2014 में अलविदा कह दिया था, मैच उनके होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है, ऐसे में लोगों का मानना है कि धौनी मैच देखने जरूर पहुंचेंगे।

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.