भोपाल : एन पी न्यूज 24 – मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ पर बच्चों को ले जा रही एक वैन कुएं में जा गिरी, जिसके कारण 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के समय वैन में कुल 24 बच्चे सवार थे. फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है व घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि अभी बताया नहीं जा सकता कि कितने बच्चों को सकुशल बचाया जा सकता है.
वहीं बच्चों की मौत इलाके में मातम छा गया है व परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि जिस कुएं में वैन गिरी है, वह स्कूल परिसर में ही बना हुआ था. हालांकि इस हादसे के बाद अब स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के कलेक्टर और SP तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं. साथ ही घटना के प्रशासनिक जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
visit : www.npnews24.com