Video : हद से ज्यादा BOLD हुई पूनम पांडे, इंटरनेट पर बरपाया कहर

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक पूनम पांडे अपने बोल्ड और हॉट लुक के लिए बखूबी जानी जाती हैं। अक्सर इंटरनेट पर पूनम पांडे का बोल्ड लुक देखने को मिलते रहता हैं। एक बार फिर पूनम पांडे अपने सेक्सी लुक से लाखों फैंस का दिल जीत रही हैं और उनके बोल्ड लुक को इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। पूनम पांडे के सेक्सी फिगर वाले वीडियो उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

 

पूनम ने हाल ही में एक हॉट वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में वह नॉटी हरकतें करती नजर आ रही हैं। इस दौरान पूनम सेक्सी कपड़ों में नजर आ रही है। जिसमें वह हर बार की तरह हॉट नजर आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब पूनम ने ऐसी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले कई बार उसने न्यूड वीडियो शेयर किया है।

View this post on Instagram

Do my Boobs look smaller in this picture?

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

 

जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा। इतना ही नहीं भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा। खैर वह अपने ऐसे वीडियो फोटो खूब शेयर करती है। वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं। कुछ समय पहले पूनम पांडे शक्ति कपूर के साथ जर्नी ऑफ कर्मा फिल्म में नजर आईं थी। फिल्म में दोनों के कई हॉट बेड सीन थे। सॉन्ग में भी काफी सेक्सी अंदाज पूनम पांडे का देखने को मिला था।  हालांकि फिल्म हिट नहीं हुई। इंस्टाग्राम की बात करें तो पूनम काफी पॉपुलर है। इंस्टा पर उनके 2.9 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

View this post on Instagram

A Pic for Team India. #WCW2019

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

 

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.