विपक्ष नहीं तो मोदी- शाह की सभाओं की जरूरत क्यों?

पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे की सभा में अजित पवार का सवाल

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ आकुर्डी के खंडोबा मंदिर सभागृह में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सवाल उठाया कि, भाजपा- शिवसेना वाले उनके खिलाफ विपक्ष रहा ही नहीं, यह प्रचार कर रहे हैं। अगर वाकई में ऐसा है तो फिर मोदी- शाह की सभाओं की जरूरत क्यों पड़ रही है?
किसानों का कर्ज माफ करेंगे, विदेश से काला धन लाएंगे, करोड़ों रोजगार देंगे जैसी कई घोषणाएं की मगर परोक्ष में नोटबन्दी और जीएसटी की अमलबाजी के बाद से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। अब भाजपा की जालसाजी लोगों की समझ में आने लगी है, इसलिए विपक्ष रहा ही नहीं, यह प्रचार किया जा रहा है। अगर वैसा है तो मोदी-शाह की सभाओं की जरूरत क्यों पड़ रही है? यह चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव है। धारा 370 हटाने की बजाय महाराष्ट्र के लिए क्या किया? इसका जवाब दें। किसानों को 50 हजार करोड़ रुपए दिए, ऐसा मुख्यमंत्री कहते हैं। फिर किसानों को खुदकुशी क्यों करनी पड़ रही है। पांच साल में एक भी उद्योग नहीं लाया जा सका। 22 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, मुख्यमंत्री ने उन्हें क्लीन चिट दे दी मगर फिर चुनाव में एकनाथ खडसे, दिलीप कांबले, प्रकाश मेहता को टिकट क्यों नहीं दिया? यह सवाल भी उन्होंने उठाया।
पवार ने यह अपील की कि, राष्ट्रवादी ने अण्णा बनसोडे जैसे एक आम आदमी को नगरसेवक बनाया, स्थायी समिति सभापति, विधायक बनाया। उन्हें भारी वोटों से जीताने की। इस प्रचार सभा के मंच पर प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, महिला अध्यक्षा वैशाली कालभोर, प्रवक्ता फजल शेख, पिंपरी चिंचवड मनपा में विपक्षी दल के नेता नाना काटे, पूर्व महापौर मंगला कदम, योगेश बहल, अपर्णा डोके, पूर्व उपमहापौर दिनकर दातीर पाटिल, रेखा गावडे, राजू मिसाल, कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे, नगरसेवक शाम लांडे, जावेद शेख, नगरसेविका माई काटे, पूर्व नगरसेवक प्रसाद शेट्टी, राजाराम कापसे, शंकरराव पांढारकर, युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, युवती अध्यक्षा वर्षा जगताप आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.