SHOCKING: कंपनी ने बिकिनी फोटो के कारण महिला को ठहराया अयोग्य, उसकी बिकिनी फोटो ट्वीटर पर कर दी शेयर, फिर दी ‘यह’ हिदायत

0

एन पी न्यूज 24 – अमेरिका की एक Kickass Masterminds नामक कंपनी एक महिला कैंडिडेट की बिकिनी फोटो पोस्ट करने के बाद बुरी तरह फंस गई है. यही नहीं कंपनी ने पीड़िता को उसकी बिकिनी फोटोज के कारण रिजेक्ट भी कर दिया गया. अब सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कंपनी को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वहीं पीड़ित महिला एमिली क्लो (24 वर्षीय) ने भी कंपनी द्वारा उसकी सरेआम बेइज्जती करने के विरोध में ट्वीटर पर जंग छेड़ दी है. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख कंपनी ने एमिली से माफ़ी मांग ली है.

महिला ने मांगी जॉब, बिकिनी फोटो पोस्ट कर कंपनी ने की 'बेइज्जती'

क्या है मामला
Kickass Masterminds एक मार्केटिंग कंपनी है. कंपनी द्वारा जॉब कैंडिडेट एमिली की बिकिनी फोटो शेयर की गई, साथ पीड़िता की मर्यादा के खिलाफ एक कमेन्ट भी किया गया. कंपनी ने एमिली की बिकिनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘क्योंकि हम जानते हैं कि आपमें से कई आवेदक जॉब ढूंढ रहे हैं. आप अपने संभावित एम्पलॉयर के साथ इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें. आप प्राइवेट में कुछ भी करें, लेकिन प्रोफेशनल नौकरी पाने में इससे मदद नहीं मिलेगी.’

महिला ने मांगी जॉब, बिकिनी फोटो पोस्ट कर कंपनी ने की 'बेइज्जती'

कंपनी के इस रवैये के बाद से एमिली बुरी तरह टूट गई है. एमिली का कहना है कि, ‘बिकिनी की एक तस्वीर की वजह से मुझे ऑब्जेक्टिफाई किया गया. उन्होंने दावा किया कि इससे मैं अनप्रोफेशनल हूँ.’

वहीं कंपनी की फाउंडर सारा क्रिस्टेनसन ने कंपनी पर लग रहे इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि, ऐसा कुछ नहीं है कि बिकिनी फोटो की वजह से महिला को नौकरी के लिए अयोग्य घोषित किया गया. साथ ही सारा ने यह भी कहा कि एमिली को ऐसा पोस्ट कभी नहीं करना चाहिए था.

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.