माधुरी के अंदाज में नजर आईं सान्या मल्होत्रा

0

 

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –   बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने एक वीडियो में अपने अंदर की माधुरी दीक्षित को बाहर निकाला है। सान्या द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्हें माधुरी के एक लोकप्रिय गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम के इस वीडियो में सान्या साल 1990 में आई फिल्म ‘सैलाब’ में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत ‘हमको आजकल है इंतजार’ पर हूबहू उनके ही जैसी नाचती नजर आ रही हैं।

सान्या ने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए एक पीले रंग का चोली-ब्लाउज ब्लू जीन्स के साथ पहना है।

वीडियो के कैप्शन में सान्या ने कहा, “हमको आजकल है इंतजार..डांस करने का क्योंकि पिछले कुछ समय से मैंने डांस नहीं किया है और मैं इसे मिस कर रही थी।” इस वीडियो को अब तक 3,94,759 व्यूज मिले हैं।

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.