साप्ताहिक अवकाश पर राष्ट्रवादी के बनसोडे के प्रचार का धमाका

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन पर पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कॉंग्रेस- कॉंग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी भूतपूर्व विधायकअण्णा बनसोडे ने मॉर्निंग वॉक, रैली, घर- घर संपर्क, प्रचार फेरी, पदयात्रा आदि के जरिये देर शाम तक लोगों से संवाद साधा। जगह- जगह उनका स्वागत किया गया, महिलाओं ने उनकी आरती उतारी। चौक- चौक पर पटाखों की आतिशबाजी की गई। उनके प्रचार के धमाके को देखकर विरोधी दल के प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है।
निगड़ी स्थित दुर्गादेवी पहाड़ी पर मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों के साथ वॉक कर उनसे संवाद साधने के साथ पूर्व विधायक बनसोडे ने अपने प्रचार की शुरुआत की। इसके अलावा दापोडी में फिरंगाई देवी के दर्शन करने के बाद इलाके में उनकी विशाल पदयात्रा निकाली गई। वहीं पिंपरी कैम्प में मजदूर सम्मेलन के जरिये उन्होंने मजदूर मतदाताओं से संपर्क किया। पिंपरी कैम्प में मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा-शिवसेना के सरकार की मजदूर हित के विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि, नोटबंदी व जीएसटी ने उद्योग- व्यवसाय की कमर तोड़ दी है। कई उद्योग बन्द हो गए, कई बन्द होने की कगार पर है। हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए, कइयों का सिरों पर बेरोजगारी की तलवार लटक रही है। मगर सरकार झूठे आंकड़े पेश कर मुद्दों से भटककर लोगों को भ्रमित बना रही है। भूतपूर्व नगरसेवक सुजित पाटिल, नगरसेविका माई काटे, नगरसेवक रोहित काटे, शाम लांडे, राजू बनसोडे, संदीप चिंचवडे, निलेश पांढरकर, बालासाहेब ठाणगे, निलेश शिंदे, दादा नाईक, प्रतीक इंगले, चतुर पांढरकर, राजेंद्र गावडे, राजेंद्र सोनवणे, श्रीमंत जगताप, नितीन कदम, सचिन बनसोडे, राजू कोहली, रमेश कस्तुरे आदि उनके साथ उपस्थित थे।

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.