ईवीएम हैकिंग टालने के लिए जैमर लगाने की मंजूरी दें

राकांपा की मांग

0

 पुणे : एन पी न्यूज 24 – विधानसभा चुनाव मतदान के बाद ईवीएम यंत्र हैक कर उम्मीदवारों के मतों के गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए मतगणना पूरी होने तक गोदाम की जगह 21 से 24 अक्टूबर के दौरान जैमर लगाने की मंजूरी दी जाए ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई है।

राकांपा के बारामती के उम्मीदवार अजित पवार के चुनाव प्रतिनिधि किरण गुजर ने इस संदर्भ में चुनाव निर्णय अधिकारी दादासाहेब कांबले से उक्त मांग की है। इस बारे में गुजर ने बताया कि 21 अक्टूबर को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम मशीन्स एमआईडीसी स्थित वखार मंडल के गोदाम में रखी जाएंगी। उक्त मशीन्स को 24 अक्टूबर को बाहर निकालकर मतगणना की जाएगी। 21 से 24 अक्टूबर के दौरान ईवीएम मशीन्स हैक करनेवाली यंत्रणा अथवा हैकर हैिकंग कर उम्मेदवारों को मिले हुए मतों में गड़बड़ी कर सकता है। ऐसा ना हो इसलिए इन चारों दिनों तक राकांपा को गोदाम की जगह जैमर लगाने की मंजूरी दी जाए। साथ ही मतगणना के दिन गोदाम के परिसर में स्थित सभी मोबाईल कंपनियों के टावर बंद रखे जाए। इन चार दिनों में मतगणना पूरी होने तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी मंजूरी दी जाए ऐसी मांगे की गई है। इसका सारा खर्चा राकांपा उठाएगी ऐसे भी गुजर ने कहा है।

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.