महिला हॉकी : अभ्यास शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  हॉकी इंडिया ने रविवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 22 भारतीय महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। नवंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर को देखते हुए यह कैम्प काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में एक और दो नवंबर को अमेरिका के साथ दो मैच खेलने हैं।

शीर्ष की दो टीमें टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय टीम को हाल में इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में 2-1 से जीत मिली थी। इसके बाद उसने तीन मैच ड्रॉ खेले थे।

भारतीय टीम : सविता, रजनी ई, दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, गुरजीत कौर, उदिता, निक्की प्रधान, निशा, सुशीला चानू, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नमिता टोप्पो, सोनिका, रानी, नवजोत कौर, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, ज्योति, वंदना कटारिया।

 

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.