मोदी सरकार दे सकती है आपको मोबाईल नेटवर्क की तरह बिजली कंपनी चुनने का ऑप्शन !

0

नई दिल्ली:एन पी न्यूज 24 –मोदी सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को उनकी रूचि के अनुसार बिजली कंपनी की सेवाएँ चुनने का मौका दे सकती है. यह ठीक उसी तरह होगा जैसा हम हमारी इच्छा के अनुसार मोबाईल नेटवर्क चुनते है. खबरें आ रही है कि सरकार हरराज्य में 4-5 बिजली कंपनियों को बिजली वितरण का लाइसेंस प्रदान कर सकती है.

बता दें कि केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को केवडिया शहर में राज्यों के विद्यूत एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए, इस ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार सभी राज्यों में 3 से 4 चार छोटी निजी कंपनियों का निर्धारण करेगी, जो तय इलाके में बिजली आपूर्ति करेंगी. उनका कहना था कि, ऐसा करने से एक तरफ सरकार के नुकसान की भरपाई भी हो सकेगी, वहीं दूसरी ओर ग्राहक उनकी सुविधा और इच्छानुसार बिजली कंपनी भी बदल सकेंगे.

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.