विधायक लक्ष्मण जगताप की अगुवाई ने दिखाया असर

हाउसिंग सोसाइटी फेडरेशन ने म्यान कर ली बहिष्कार की तलवार

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  पवना बांध लबालब भरने के बाद भी पिंपरी चिंचवड़ शहर खासकर आइटियन्स के वास्तव्य वाले हिंजवड़ी, वाकड़ इलाकों की हाउसिंग सोसायटियों में पानी की भीषण किल्लत बनी हुई है। सोसायटियों को टैंकर पर भारी खर्च करना पड़ रहा है। इसकी ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए वाकड़ इलाके में तीन हजार से ज्यादा हाउसिंग सोसायटियों के शिखर फेडरेशन ने कई बार आंदोलन का रास्ता भी अपनाया। इसके बाद भी हालात न सुधरने के चलते पिंपरी चिंचवड़ हाउसिंग सोसाइटी फेडरेशन ने ‘पानी नहीं तो विधानसभा चुनाव में मतदान भी नहीं’, यह भूमिका अपनाई थी। हालांकि चिंचवड़ के विधायक लक्ष्मण जगताप की अगुवाई में हुई चर्चा असरदार साबित हुई और फेडरेशन ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला वापस ले लिया।
बीती रात चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी विधायक जगताप के प्रचारार्थ रहाटनी में हुई प्रचार सभा में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला वापस लेने और विधायक जगताप को समर्थन देने की घोषणा करनेवाला पत्र सौंपा। विधायक जगताप की अगुवाई में हुई बैठक में फेडरेशन के पदाधिकारी सुदेश सुधाकर राजे, के. सी. गर्ग, नगरसेवक संदिप कस्पटे, कैलास बारणे, भूतपूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड, राम वाकडकर, चेतन भुजबल भी शामिल हुए। पिंपरी चिंचवड़ शहर में समान जलापूर्ति योजना का काम शुरू है। जल्द ही पूरे शहर को समान जलापूर्ति होगी, इसका नियोजन शुरू रहने की जानकारी दी गई। वाकड़ इलाके की सोसायटियों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.