मजबूत विदेशी संकेतों से घेरलू शेयर बाजार में लौटी लिवाली

0

 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह के आखिरी सत्र में लिवाली लौटी। सप्ताह के दौरान चार सत्रों में कारोबार हुआ, जिसमें दो सत्रों में कमजोर रुझान रहा, जबकि दो सत्रों में तेजी का माहौल रहा। इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले 453.77 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 38,127.08 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह से 126.50 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 11,301.25 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 67.20 अंकों यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 13,780.99 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 36.59 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,772.07 पर रुका।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में हो रहे प्रयासों के सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीदों से बाजार में तेजी का माहौल बना।

सप्ताह की शुरुआत में एशियाई बाजार के मिले नकारात्मक संकेतों से निवेशकों का रुझान कमजोर रहने के कारण सोमवार को सेंसक्स 141.33 अंकों यानी 0.38 फीसदी नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी 48.35 अंकों यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,126.40 पर ठहरा।

अगले दिन मंगलवार को दशहरा के त्योहार की छुट्टी रहने के कारण भारतीय शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा, जबकि बुधवार को बाजार में जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसेक्स 645.97 यानी 1.72 फीसदी के उछाल के साथ 38,177.95 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 186.90 अंकों यानी 1.68 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 11,313.30 पर बंद हुआ।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में गुरुवार को हालांकि मुनाफावसूली के कारण बाजार में फिर गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 297.55 अंक यानी 0.78 फीसदी लुढ़क कर 37,880.40 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 78.75 अंक यानी 0.70 फीसदी टूट कर 11,234.55 पर ठहरा।

सप्ताह के आखरी सत्र में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स 246.68 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 38,127.08 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.70 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 11,301.25 पर बंद हुआ।

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.