रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स, Forbes India ने जारी की लिस्ट

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –  फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे अमीर 100 हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर नंबर 1 हैं. पिछले 12 सालों से लगातार मुकेश अंबानी फ़ोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर काफिज हैं.

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 3.64 लाख करोड़ रुपये (51.4 बिलियन) है. उनकी संपत्ति में 28.4 करोड़ ( 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा उदय कोटक पहली बार टॉप 5 में स्थान बना पाए हैं.

फोर्ब्स लिस्ट में स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल का नाम लिस्ट में काफी नीचे आ गया है. पिछले साल इस लिस्ट में उनका स्थान तीसरा था, लेकिन इस बार वे 6 स्थान से फिसलकर 9 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, स्टील की मांग और कीमतों में गिरावट के कारण ऐसा हुआ है. जबकि अजीम प्रेमजी टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में असफल रहे.

ये हैं फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट

मुकेश अंबानी: 5140 करोड़ डॉलर (करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये)

गौतम अडानी: 1570 करोड़ डॉलर (करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये)

हिन्दुजा ब्रदर्स: 1560 करोड़ डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये)

पी मिस्त्री: 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये)

उदय कोटक: 1480 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये)

शिव नाडर: 1440 करोड़ डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये)

राधाकृष्णन दमानी: 1430 करोड़ डॉलर (करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये)

गोदरेज फैमिली: 1200 करोड़ डॉलर (करीब 85,200 करोड़ रुपये)

लक्ष्मी मित्तल: 1050 करोड़ डॉलर (करीब 74,550 करोड़ रुपये)

कुमार मंगलम बिड़ला: 960 करोड़ डॉलर (करीब 68,160 करोड़ रुपये)

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.