Government Jobs: IOCL में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पद पर काम करने का मौका, पाएं 32000 रुपए तक सैलरी

0

30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक करें अप्लाई

एन पी न्यूज 24 –  नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है. अगर वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और वो भी देश की नामी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में, तो जल्द ही आवेदन करने के लिए तैयार हों जाएं. क्योंकि कंपनी आपको अपने साथ काम करने का सुनहरा अवसर दे रही है.

IOCL द्वारा जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के कुल 38 पदों पर भर्तियाँ की जा रही है. इस पोस्ट के लिए चुन जाने पर आप 32 हजार रुपए तक की सैलरी पा सकते हैं.

इच्छुक कैंडिडेट IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि इन पोस्ट के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों की ही नियुक्ति की जा रही हैं. वहीं सिलेक्शन हो जाने पर कैंडिडेट की नियुक्ति गुजरात रिफाईनरी में की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता-
कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल या रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या BSc की डिग्री प्राप्त की हो. MSc  या उच्च डिग्री रखने वाले को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

लिखित परीक्षा-
बता दें कि IOCL में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को नवंबर में होने वाली लिखित परीक्षा में पास होना जरूरी है. हालांकि परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधाकारिक वेब साइट चेक करते रहें.

आयु सीमा:
कैंडिडेट की उम्र 18 से 26 साल तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार तय उम्र सीमा में छूट दी जाएगी .

ऐसे करें आवेदन:
– ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं
– होमपेज पर ‘careers’ सेक्शन में ‘latest job openings’पर क्लिक करें
– ‘click here to apply online’ लिंक पर क्लिक करें
– रेजिस्ट्रेशन पेज को ओपन करने के लिए ‘latest advertisement’ में दिए advertisement लिंक पर क्लिक करें
– नए पेज पर ‘apply now’, पर क्लिक करें
– अपनी डिटेल भरें और वेरिफाई करें
– credentials के जरिए लॉग इन करें, फॉर्म भरें और इमेज अपलोड करें
– भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

एप्लीकेशन फीस :
आवेदक को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

सैलरी:
सिलेक्टेड कैंडिडेट को 11,900 रुपये से 32,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी और भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा.

visit : www.npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.