कलयुगी बाप ने खुद की बेटी को बनाया अपने 6 बच्चों की माँ, कटघरे में आरोपी बाप   

0

एन पी न्यूज 24 – कलयुगी दुनिया में पाप अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. आज माँ-बेटे, भाई-बहन यहाँ तक की बाप-बेटी तक के रिश्ते तार-तार हों गए हैं. हवस के चलते इन पाक रिश्तों को आए दिन दागदार किया जा रहा है. आपको एक ऐसे ही बाप-बेटी के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बाप ने अपनी नीचता की सारें हदें लाँघ दी और हवस के चलते खुद की बेटी को ही अपने 6 बच्चों की मां बना दिया.

बेटी से 36 बार किया रेप, बनाया 6 बच्चों की माँ  

यह हैरान करने वाला मामला यूनाइटेड किंगडम के साउथ वेल्स से सामने आया है. यहाँ के एक शख्स पर अपनी बेटी को बहला-फुसला कर 36 बार रेप करने का आरोप लगा है. यह कलयुगी बाप अपनी सारी यौन इच्छाएँ अपनी बेटी से पूरा करता था. इसके बाद वह सिर्फ 16 साल की उम्र में ही माँ बन गई. बाप की हैवानियत का यह क्रम निरंतर जारी रहा और आज पीड़िता अपने ही पिता के 6 बच्चों को जन्म दे चुकी है.

कोर्ट में सुनवाई जारी

यूके के स्वान्सी क्राउन कोर्ट द्वारा केस की सुनवाई की जा रही है. कोर्ट के सामने हैवान बाप ने यह स्वीकार है कि उसके बेटी के साथ संबंध थे, लेकिन इस बात को नकार दिया की वह बेटी से रेप करता था.

यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए बेटी को किया बड़ा

प्रॉसेक्यूटर जॉन हिपकिन ने कोर्ट के सामने बेहद ही चौंकाने वाला सच सामने रखते हुए कहा कि, आरोपी बाप ने पहले सिस्टमेटिक तरीके से बेटी को बड़ा किया और उसके बाद अपनी हवस बुझाने का साधन बना लिया. यही नहीं आरोपी ने अपने दूसरों बच्चों का भी शोषण किया है.

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.