तैरने के लिए गए हुए दसवीं के तीन छात्रों की मौत

पुणे के आंबेगांव तहसील की घटना

0

 पुणे : एन पी न्यूज 24 – नदी में तैरने गए दसवीं के तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार को पुणे के आंबेगांव तहसील में हुई। सोमवार की सुबह एनडीआरएफ के जवानों को तीनों के शव मिले।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रणव राजेंद्र वावल (16), वैभव चिंतामण वावल (15), श्रेयस सुधीर वावल (15) ऐसे मृतक लड़कों के नाम हैं। तीनों इंदापुर तहसील स्थित शिगणेवाड़ी गांव में रहते थे। वे चचरे भाई थे। तीनों दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। रविवार को छुट्‌टी होने के कारण तीनों गांव की मीना नदी में तैरने के लिए गए हुए थे लेकिन पानी का अंदाजा ना आने के कारण तीनों डूब गए। शाम करीब साढ़े छह बजे वावल परिवार के गोविंद वावल नदी परिसर गए तब उन्हें साइकिल और कपड़े दिखाई दिए लेकिन लड़के तैरते हुए नहीं दिखाई दिए। इसलिए उन्होंने लड़कों के पिता को फोन कर जानकारी दी। लड़कों के पिता और परिजनों ने नदी में तीनों को ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले। आखिरकार एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया। सोमवार की सुबह जवानों ने तीनों के शव पानी से बाहर निकाले। घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.