सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी की भी सुस्त पड़ी चाल

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही। निफ्टी तकरीबन 90 अंक फिसला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 289.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 38,532.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 89.45 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,422.95 पर बना हुआ था।

इससे पहले सुबह नौ बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कमजोरी के साथ 38,873.12 पर खुला और 38,511.64 तक लुढ़का। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,822.57 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,491.15 पर खुला लेकिन 11,504.60 तक उछला। हालांकि जल्द ही बिकवाली के दबाव में निफ्टी लुढ़क कर 11,422.45 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,512.40 पर खुला था।

देसी मुद्रा रुपये में हालांकि मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 70.42 पर खुला।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.