नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – एयर चीफ मार्शल आर.के. एस. भदौरिया ने सोमवार को वायु सेना प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है।
Delhi: Air Chief Marshal BS Dhanoa demits office of the Chief of Air Staff on superannuation; Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria takes charge as the Chief of the Indian Air Force. pic.twitter.com/VknFnrbPuB
— ANI (@ANI) September 30, 2019
भारतीय वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालते ही एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान के लिए चेतावनी भरे लहजे का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी खतरे व चुनौती से लड़ने को तैयार हैं।’
visit : http://npnews24.com