मुंबई : एन पी न्यूज 24 – व्हाट्सऐप पर इन दिनों एक फ़र्ज़ी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूज़र्स को मुफ्त में Adidas के जूते देने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, स्कैमर्स के भेजे गए मैसेज में एडीडास के जूते फ्री दिए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा इसके साथ एक लिंक भी दिया गया है। अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो एक फेक वेबसाइट खुल जाती है, जिसमें यूज़र्स से उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जा रही है। इसके साथ ही वेबसाइट असली है यह यकीन दिलाने के लिए यूज़र के पैर का साइज़ भी पूछती है। इस तरफ वह आपके पर्सनल डिटेल आपसे चुरा लेते है।

वायरल मैसेज –
70वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए एडीडास की तरफ से 700 जोड़ी जूते और 7000 T-Shirt दी जा रही है। मुफ्त में जूते पाने के लिए एक लिंक दी गयी है उसे क्लिक करने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक फेक न्यूज़ है। मैसेज के साथ आये लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें। अन्यथा आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

बात दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के मैसेज वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहे है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मैसेज आ चुकी है। वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से फेक मैसेज, फिशिंग अटैक और स्पैम मैसेज का ज़रिया बनता जा रहा है।
visit : http://npnews24.com