मुंबई : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया में अगर सबसे ज्यादा किसी पे चर्चा है तो वो ऋषभ पंत है। अब शिखर धवन ने भी ऋषभ पंत को लेकर कई बाते कही है। बता दें कि हाल ही में ऋषभ पंत एक फोटो सेशन के दौरान धवन की गोद में बैठ गए थे। अब इस फोटो पर शिखर धवन ने कमेंट किए हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पंत उनकी गोद में बैठ गए थे। इस पर एक टीवी चैनल से बातचीत में शिखर धवन ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘वो मेरी गोद में आकर बैठ गया, फिर मैंने उससे कहा कि ‘ऋषभ भाई उठ, इतना भी प्यार नहीं है कि लड़कों को गोद में बैठाऊं।’

इस दौरान शिखर ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ‘हमें किसी बाहर वाले की एडवाइस की जरूरत नहीं है। पहले अपने घर सुधारो फिर दूसरे के घरों पर बात करो। जिनके घर कांच के होते हैं वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारते।’
visit : http://npnews24.com