शातिर मुन्ना तिवारी पर एमपीडीए की कार्रवाई

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –अवैध असलहे, जान से मारने की कोशिश, दंगा, लूटपाट, आगजनी जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज रहे पिंपरी चिंचवड़ के एक शातिर बदमाश के खिलाफ घातक कार्रवाई प्रतिबंधक कानून (एमपीडीए) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई के आदेशानुसार भोसरी पुलिस औऱ क्राइम ब्रांच द्वारा की गई इस कार्रवाई के तहत कुख्यात बदमाश राजेश उर्फ मुन्ना रविशंकर तिवारी (23, निवासी मोरेबस्ती, चिखली, पुणे) को एक साल के लिए स्थानबद्ध कर उसे येरवडा जेल भेज दिया गया है। आरोपी राजेश तिवारी के खिलाफ भोसरी और दिघी पुलिस थानों में देसी पिस्तौल, लोहे की रॉड, तलवार, चाकू, कोयता जैसे घातक हथियार रखने के अलावा गत चार साल में उसके खिलाफ दंगा, फिरौती, हत्या की कोशिश, लूटपाट, आगजनी जैसे 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पुलिस आयुक्त संदीप बिष्णोई ने आपराधिक छवि व रिकॉर्ड वाले अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके अनुसार भोसरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर आवताडे व निरीक्षक (क्राइम) देवेंद्र चव्हाण ने राजेश तिवारी के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई का प्रस्ताव बनाया है। सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र जाधव, उपायुक्त स्मिता पाटील, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले को भेजी गई। जरूरी खानापूर्ति के बाद क्राइम ब्रांच (पीसीबी) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ मुगलिकर, हवलदार सचिन चव्हाण ने इसकी फ़ाइल पुलिस आयुक्त संदीप बिष्णोई के समक्ष पेश की। उन्होंने तिवारी को एक साल के लिए स्थानबद्ध करने के आदेश दिए। इसके अनुसार उसे येरवडा जेल भेजा गया।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.