बड़ी खबर : 1 अक्टूबर से ‘ये’ चीजें होने वाली है महंगी, देखें पूरी लिस्ट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) काऊंसिल की 37वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में कई कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। मतलब साफ है कि 1 अक्तूबर से अब कई प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। त्यौहारी सीजन में लोगों के लिए ये झटका है। हालांकि सरकार ने रोजमर्रा की कई चीज़ों को सस्ता किया है तो चलिए जानते है कि एक अक्टूबर से कौन-कौन से सामान महंगी होने वाली है।

ये चीजें हुईं महंगी –
ट्रेन के डिब्बे हुए महंगे –
रेल गाड़ी के सवारी डिब्बे और वैगन पर जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया है।

कैफीन वाले प्रोडक्ट –
पेय पदार्थों पर जी.एस.टी. की दर वर्तमान 18 की जगह 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का अतिरिक्त सैस लगाया।

अन्य फैसले –
– इसके अलावा बुने/बिना बुने पॉलीएथिलीन थैलियों पर एकसमान 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।

– बादाम के दूध पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

-डायमंड जॉब वर्क पर जी.एस.टी. 5 से घटाकर 1.5 प्रतिशत कर दिया गया।

– मशीन जॉब की आपूर्ति पर जी.एस.टी. को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.