ओडिशा में दूध की कीमतों में उछाल

0

भुवनेश्वर : एन पी न्यूज 24 –  राज्य के स्वामित्व वाले ओडिशा स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फ्र्रेडेशन लिमिटेड (ओएमएफईडी) ने थैली वाले दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। एक बयान में कहा गया है कि यह बदलाव शुक्रवार से सभी थैली वाले दूधों की कीमतों में देखने को मिलेगा।

ग्राहकों को टोन्ड दूध के लिए 38 रुपये प्रति लीटर, जबकि प्रीमियम या गोल्ड प्रीमियम दूध के लिए 44 रुपये प्रति लीटर अदा करने होंगे।

ओडिशा स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फ्र्रेडेशन लिमिटेड ने डेयरी किसानों के उत्पादन मूल्यों में 3 रुपये प्रति लीटर वृद्धि करने की घोषणा की है, जिसके बाद थैली वाले दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है।

राज्य के दूध बाजार में मैजोरिटी स्टैक्स वाली ओडिशा स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फ्र्रेडेशन लिमिटेड कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतों से होने वाले मुनाफे का सीधा फायदा दूग्ध किसानों को होगा।

इस बढ़ोत्तरी के साथ ही दूध खुदरा विक्रेताओं के कमीशन में भी 0.25 रुपये की वृद्धि हुई है।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.