पवार के समर्थन में बारामतीकर उतरे सड़क पर

बारामती में मनाया गया बंद

0

राकांपा के पुणे में निदर्शन

पुणे : एन पी न्यूज 24 –  वरिष्ठ नेता शरद पवार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को इडी द्वारा भेजे गए नोटीस के चलते संतप्त हुए बारामतीकरों ने सड़क पर उतरकर निषेध दर्शाया। साथ ही बारामती में बंद मनाकर दोनों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

बुधवार की सुबह दस बजे बारामती स्थित भिगवण चौराहे में बारामतीकर जमा हुए और एकच वादा, अजित दादा, कोण आला रे कोण आला, मोदी शहांचा बाप आला, पवार साहब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है ऐसी नारेबाजी की। बारामती बंद की पूर्व सूचना हाेने के कारण पुलिस ने पहले से ही कड़ा बंदोबस्त तैनात किया था। पुलिस ने सभी को सड़क खाली करने के लिए कहा लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा था। इसलिए कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण बन गया था। इस समय युवक भी बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। निदर्शन, नारेबाजी के बाद लोग चले गए।

बारामती में मनाया गया कड़ा बंद

दरिमियान बुधवार को बारामती में सभी दूकानें बंद रखी गई थी। व्यवहार बंद रखे गए। विशेष बात यह थी कि यह बिना किसी के बंद घोषित किए सभी खुद होकर बंद में शामिल हुए थे। अत्यावश्यक सेवाएं छोड़ सभी ओर कड़ा बंद मनाया गया।

पुणे में भी निदर्शन

पुणे स्थित सब्जी मंडी स्थित तिलक पुतला के सामने पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा निदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस समय कुछ कार्यकर्ताओं ने मंडई पुलिस चौकी पर चढ़कर नारेबाजी की।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.