पुणे : एन पी न्यूज 24 – भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किए हुए उदयनराजे भोसले ने मंगलवार को कहा कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सातारा से चुनाव में उतरे तो मैं पीछे हट जाऊंगा।
सातारा लोकसभा सीट का उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहा है। उदयनराजे भोसले के विरोध में राकांपा किस उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। ऐसे में मंगलवार को उदयनराजे ने कहा कि अगर सातारा से शरद पवार चुनाव लड़ते हैं तो मैं आवेदन नहीं भरूंगा। सिर्फ वे मुझे दिल्ली स्थित उनका बंगला और गाड़ी दें।
भाजपा मंे प्रवेश करने के कारण हो रही टिका टिप्पणी के बारे में उदयनराजे ने कहा कि यह टिका टिप्पणी का सिलसिला हमेशा के लिए खत्म किया जाए। शरद पवार के प्रति मेरे मन में अभी भी उतना ही आदर और प्रेम है जो पहले हुआ करता था। पिता के बाद उन्होंने ही मुझे आधार दिया है। यह कहने के बाद उदयनराजे भावूक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
visit : http://npnews24.com