सरकार के दो गलत फैसलों के कारण आर्थिक मंदी बढ़ी

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 –  भारत सरकार के नियोजन समिति के पूर्व सदस्य तथा कांग्रेस के सांसद डॉ. भालचंद्र मुणगेकर ने गुरूवार को पुणे में कहा कि देश का आर्थिक विकास दर पिछले कुछ महिनों से कम हो रहा है। सरकार के नोट बंदी तथा जीएसटी इन दो गलत फैसलों के कारण देश में आर्थिक मंदी बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नोट बंदी और जीएसटी जैसे लिए गए फैसलों का असर अर्थव्यवस्था पर हुआ है। कई शो रूम बंद हुए। ऑटोमोबाईल कंपनियां बंद हुई। इस से करीबन साढ़े तीन लाख लोगाें का रोजगार गया। इसके बावजूद भाजपा सरकार सद्यस्थिति को स्वीकार नहीं कर रही है।

प्रकाश आंबेडकर को नहीं करना था गठबंधन

डॉ. मुणगेकर ने कहा कि वंचित बहुजन आघाड़ी कांग्रेस के साथ आए ऐसा हमें लग रहा था लेकिन उन्हें कभी भी हमारे साथ गठबंधन नहीं करना था। इसलिए यदि कांग्रेस प्रकाश आंबेडकर को मुख्यमंत्री की पद का ऑफर देती तो भी वे गंठबंधन के लिए तैयार नहीं होते।

 

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.