पुणे में 20 सितंबर को मशाल मोर्चा

भिड़े वाड़ा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग

0

 पुणे : एन पी न्यूज 24 –  पुणे के बुधवार पेठ स्थित भिड़े वाड़ा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की लंबित मांग को लेकर 20 सितंबर को मशाला मोर्चा निकाला जाएगा। यह जानकारी बुधवार को आई सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय स्मारक संघर्ष समिति द्वारा दी गई।

समिति के पदाधिकारी कल्याण जाधव ने पत्रकार परिषद में कहा कि महात्मा जोतिराव फुले तथा सावित्रीबाई फुले ने भारत का पहला लड़कियों का स्कूल शुरू किया। उक्त स्कूल बुधवार पेठ स्थित भिड़े वाड़ा में शुरू किया गया था। इसलिए इस भिड़े वाड़ा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए ऐसी हम कई सालों से मांग कर रहे हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए इस मांग को लेकर 20 सितंबर को समिति द्वारा गंज पेठ स्थित महात्मा फुले वाड़ा से भिड़े वाड़ा तक मशाल मोर्चा निकाला जाएगा। पत्रकार परिषद में समिति के अमर हजारे, गोविंद डाके, छाया भगत, रूपाली पाटील आदि उपस्थित थे।

 

visit – http://www.npnews24.com 

Leave A Reply

Your email address will not be published.