सांसद बारणे संसद की वित्त समिति में शामिल

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  संसद की वित्त समिति में मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे की नियुक्ति की गई है। इस समिति के अध्यक्ष भूतपूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के नियुक्ति की घोषणा की गई है। इस समिति में कुल 31 सदस्य शामिल किए गए हैं जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्यों का समावेश है। लोकसभा के 21 सदस्यों में सांसद बारणे का समावेश है। बारणे लगातार दूसरी बार मावल से सांसद चुने गए हैं। इस बार तो उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को भारी वोटों से हराया है। गत पंचवर्षीय सत्र में उन्हें लगातार पांच साल संसदरत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।
केंद्र सरकार की वित्तीय नीतियां तय करने में संसद की इस वित्त समिति की अहम भूमिका होती है। इसमें संसद के अभ्यासू सदस्यों को शामिल किया जाता है। इस बार की समिति में लोकसभा से एस एस अहलुवालिया, सुभाष चंद्र बहेरिया, वल्लभनेनी बालशौरी, श्रीरंग बारणे, डॉ. सुभाष रामराव भामरे, सुनीता दुग्गल, गौरव गोगोई, सुधीर गुप्ता, दर्शना विक्रम जरदोष, मनोज किशोरभाई कोटक, पिनाकी मिश्रा, पी वी मिधून रेड्डी, सौगता रॉय, गोपाल चीनय्या शेट्टी, जयंत सिन्हा, डॉ. किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, मनीष तिवारी, पी वेलूसमय, प्रवेश साहिब सिंग वर्मा, राजेश वर्मा, गिरिधारी यादव और राज्यसभा से राजीव चंद्रशेखर, ए नवनीतक्रिष्णन, प्रफुल्ल पटेल, अमर पटनाईक, महेश पोद्दार, सी एम रमेश, टी के रंगराजन, जी वी एल नरसिम्हा राव, दिग्विजय सिंग, अंबिका सोनी इन सदस्यों का समावेश किया गया है।

 

visit : http://npnews24.com

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.