खुशखबरी! लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी के दाम, जानें आज का रेट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के बाद आज लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 270 रुपये गिर गई है। वहीं, इस दौरान चांदी के दाम 380 रुपये गिरकर 47,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है। बता दें कि पिछले तीन दिन में सोने के भाव 635 रुपये गिरकर 38,454 रुपये प्रति दस ग्राम पर आए गए है।

जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट आई है। इसके साथ ही अमेरिका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 शुद्धता वाले सोने के दाम 270 रुपये गिरकर 38,454 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है।

वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.88 फीसदी गिरकर 1,502.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का रेट 17.72 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गौरतलब हो कि कभी सोना खरीद रहे हों तो उसका बिल जरूर संभाल कर रखें। इसमें आपके सोने की शुद्धता, कीमत इत्यादि के बारे में सारी जानकारियां होती हैं। इससे जूलर को आप कम से कम डिडक्शन में अपना सोना बेच सकते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.