मुंबई : एन पी न्यूज 24 – सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति व अभिनेता आयुष शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। खबर की पुष्टि आयुष ने आईफा अवॉर्डस 2019 में रेड कार्पेट पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान की।
आयुष ने कहा, “मेरा मानना है कि नए मेहमान की आने की खुशी हमेशा से उत्साहित करने वाला पल होता है। अर्पिता और मैं दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। हमारा सफर शानदार रहा है, ऐसे में एक बार फिर से एक नया सफर शुरू होने वाला है। हम बच्चे के आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”
आयुष और अर्पिता ने 18 नवंबर 2014 में शादी की थी। यह दंपति 30 मार्च 2016 को एक बच्चे के माता पिता बने, जिसका नाम उन्होंने आहिल रखा है। हाल फिलहाल ऐसी खबर उड़ रही थी कि दोनों एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले हैं, जिसके बाद बुधवार को आयुष ने उन सभी अटकलों को सही करार देते हुए खबर की पुष्टि की।
visit : http://npnews24.com