वृष राशि या लग्न
अपने ही दोस्तों से धोखा होने की उम्मीद है सावधानी बरतें। कहीं दूर की यात्रा न करें। समय साथ नहीं दे रहा है सोच समझकर काम करें।
वृश्चिक राशि या लग्न
किसानों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है आज अपने सामान की बिक्री अच्छे भाव में कर सकते हैं। धन आगमन के कई रास्ते मिलेंगे।अपने परिवार के लोगों के साथ घूमने जाने का विचार बनेगा।
मेष राशि या लग्न
कारोबार में तरक्की का अच्छा योग है नौकरी में प्रमोशन हो सकता है लेकिन किसी से विवाद के कारण पूरा दिन खराब सकता है।
मकर राशि या लग्न
बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है। माता पिता के स्वास्थ का ख्याल रखिए। उम्मीद से ज्यादा मेहनत करेंगे लेकिन उम्मीद से कम ही फायदा मिलेगा।
कन्या राशि या लग्न
अनेक मुश्किलों का सामना करते हुए आप हिम्मत से काम लेते हुए दिन बिताना पड़ेगा। किसी दुर्घटना की संभावना है सतर्कता पूर्वक गाड़ी चलाएं या काम करें।
तुला राशि या लग्न
पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अत्याधिक खर्च करना होगा फिर भी परिवार के लोग नाराज रहेंगे। काम से छुट्टी लेना पड़ेगा। फिर भी काम पूरा नहीं होगा। शाम के वक्त धर्म के काम में समय बीतेगा ।
धनु राशि या लग्न
प्रतियोगिता में भाग लेने पर पुरस्कार मिलेगा। विदेशी व्यापार करने वालों के लिए निर्णय लेने में कठिनाई महसूस होगी। किसी व्यक्ति से धोखा होगा।
कर्क राशि या लग्न
सभी काम आज बनते हुए नजर आएंगे रुको कामों को बना लेना जरूरी है। आपके आलस्य की वजह से बहुत से काम छूट सकते हैं। स्वास्थ के तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि या लग्न
किसी बड़ी जिम्मेदारी के कारण बहुत ही ज्यादा थकान महसूस करेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता हे। नई लोगों से मुलाकात फायदेमंद रहेगी।
सिंह राशि या लग्न
आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
किसी से बकाया पैसे वापस मिलेंगे। नई जमीन खरीदने का विचार बनेगा । व्यापार में नए भागीदार बनाने की आवश्यकता महसूस होगी।
मीन राशि या लग्न
बहुत दिनों से रुपए हुए काम के पूरे हो जाने से खुशी होगी। कारोबार मिल अत्यधिक फायदा होगा। नौकरी मैं तरक्की के योग है। कुछ नई जिम्मेदारियों के कारण तनाव महसूस होगा।
कुंभ राशि या लग्न
कहीं आने जाने के वजह से काम करने में कठिनाई महसूस होगी। शेअर मार्केट में नुकसान होगा। अत्याधिक लाभ के चक्कर में नुकसान हो सकता हैं।
ज्योतिषी आर. एच. सोनी
फोन – 7410110048
7410110049
Email [email protected]