मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट

0

वाराणसी : एन पी न्यूज 24 –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके एक निष्ठावान समर्थक ने यहां स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 1.25 किलोग्राम का सोने का मुकुट चढ़ाया है। अरविंद सिंह ने मंदिर में सोने का मुकुट मोदी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर चढ़ाया।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि वाराणासी लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोदी लगातार दूसरी बार सरकार में आते हैं तो वह मंदिर में मुकुट चढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा, “मोदी ऐसे नेता हैं जो अभूतपूर्व तरीके से राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं। इसलिए मैंने भगवान हनुमान को सोने का मुकुट चढ़ाने का फैसला किया जिससे मोदी और देश का भविष्य सोने की तरह चमके। यह भगवान राम को वाराणसी की जनता का उपहार है।”

वाराणसी में प्रधानमंत्री का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां दीप जलाकर और गरीबों को मिठाइयां और फल बांटकर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है।

मोदी इस दौरान अहमदाबाद में हैं। भाजपा इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है। इस दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.