ड्रोन हमले में साउदी की दो तेल रिफाइनरी में लगी आग

0

रियाद : एन पी न्यूज 24 – साउदी अरब में हुए ड्रोन हमले में शनिवार को सरकारी कंपनी अरामको की दो तल रिफाइनरियों में आग लग गई। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। साउदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि ड्रोन हमले के कारण रियाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर, राज्य के तेल समृद्ध प्रांत में अबकैक शहर में रिफाइनरी में आग लग गई।

अरामको कंपनी इसे दुनिया के सबसे बड़े ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट के रूप में प्रस्तुत करती है।

हालांकि, समाचार एजेंसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि हमले के लिए इस्तेमाल में लाया गया ड्रोन किस प्रकार का था या इसके पीछे कथित अपराधी कौन है।

राज्य की मीडिया ने बताया कि दोनों ही स्थानों पर लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है और कथित तौर पर हुए इस हमले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो शेयर किए जा रहे है, जिसमें अरामको के कंपाउंड को आग की लपटों में घिर देखा जा सकता है। इसके अलावा साइट की बिल्डिंग से काला धुआं निकलता देखा जा सकता है।

कुछ वीडियो में तो क्रमश: हो रहे कई धमाकों की आवज तक सुनी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.