पती-पत्नी विवाद में चली गोली, अन्य महिला घायल

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – राष्ट्रीय राजधानी के नरेला बी-2 इलाके में शुक्रवार को पती-पत्नी के बीच हो रही लड़ाई देख रही एक महिला को इसका खामियाजा पेट में गोली खाकर उठाना पड़ा है। दरअसल पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी को डराने के लिए हवा में गोली चलाई जो अपने घर की बालकनी में खड़ी महिला के पेट में लग गई। महिला की हालत गंभीर है जिसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है।

पड़ोसियों कहना है कि कई दिनों से पति-पत्नी की लड़ाई चल रही थी कल भी उसने अपनी पत्नी को पीटा था और आज (शुक्रवार) जबरन अपनी पत्नी को कार में बिठा कर कहीं ले जा रहा था। जिसके बाद युवक अपनी कार से निकलता है उसके बाद उसने देसी कट्टे से हवाई फायर किया जिससे निकली गोली ऊपर रह रही महिला के पेट में जा लगी।

फिलहाल जिस महिला को गोली लगी है उनकी पहचान 21 साल की रचना के रूप में हुई है जो कि गोली मारने वाले शख्स के ससुराल वालों के बिल्कुल ऊपर वाले फ्लोर पर रहती है। फायर करने के बाद युवक अपनी कार में अपनी पत्नी को बिठाकर मौके से फरार हो गया । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.