रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर गेंद लगी

0

किंग्स्टन (जमैका) : एन पी न्यूज 24 – वेस्टइंडीज के दमदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच हुए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी। बल्लेबाजी करते समय रसेल ने हेलमेट पहनी हुई थी, लेकिन गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सबाइना पार्क में तालावास की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में घटी जब रसेल शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाज कर रहे थे और उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।

पुल शॉट खेलने के प्रयास करने के कारण उनका सिर घूमा और उन्हें चोट लगी। वह उसी समय वह मैदान पर गिर गए और बाकी खिलाड़ियों ने रसेल का हेलमेट हटाकर उनकी चोट को देखा।

रसेल को जल्द ही मैदान से बाहर ले जाया गया और उनका सिटी स्कैन किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

तालावास ने 170 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। टीम ने 20 गेंद रहते ही जीत दर्ज कर ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.