लॉस एंजेलिस : एन पी न्यूज 24 – गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि उनके लिए फिल्म ‘हस्टलर्स’ के लिए पोल डांस सिखना काफी कठिन था। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लेट नाइट विद सेथ मेयर्स’ शो पर आने के दौरान लोपेज ने माना कि पोल डांस सिखना मुश्किल था।
फिल्म में स्ट्रिपर रमोना वेगा की भूमिका निभा रही लोपेज ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो पोल डांस मेरे द्वारा किए गए सबसे कठिन कामों में से एक था। इसके लिए मुझे बहुत प्रशिक्षण लेना पड़ा था।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “डांस के दौरान आपकी त्वचा पोल से चिपक जाती है।”
उन्होंने कहा कि वह पोल पर अपने पहले दृश्य को फिल्माने से पहले काफी घबरा गई थी।
दृश्य के पूरे होने पर अभिनेत्री को ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे वह सालों से पोल डांस करते आ रही हैं।