Movie Review : आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का आया रिव्यु, लोगों ने कही ऐसी बातें…

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल आज रिलीज हुई। आयुष्मान एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को सेलेब्रिटीज और क्रिटिक्स पहले ही देख चुके हैं। सभी की तरफ से फिल्म को अच्छा रिव्यु मिली है। आयुष्मान के अलावा फिल्म में नुसरत भरूचा भी नज़र आएगी। फिल्म का डायरेक्शन राज शांडियाल ने किया है।

फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ के हीरो और हीरोइन दोनों ही आयुष्मान खुराना हैं तो गलत नहीं होगा। इस फिल्म में उन्होंने दोहरे किरदार निभाए हैं। आयुष्मान पूजा बनकर लोगों से लड़की की आवाज में बात करते और गाना गाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान मेकअप के जरिए लड़की नज़र आ रही है। वो इस फिल्म में रामलीला में सीता और कृष्ण की राधा के किरदार में भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो चूका है। अब फिल्म हिट होने की बरी है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के फिल्म देखने के बाद पहला रिव्यु देते हुए लिखा है कि ‘#OneWordReview…‬ #DreamGirl: WINNER. आयुष्मान खुराना का ड्रीम रन जारी है। कॉमेडी के डोज के साथ फुल ऑन एंटरटेंमेंट.. मजाकिया डायलॉग्स से सजाया हुआ… आयुष्मान, अनु कपूर शानदार हैं। राज शांडियाल का निर्देशन सही तार छेड़ता है. #DreamGirlReview .

जबकि कास्टिंग डायरेक्टर महेश छाबड़ा ने लिखा है कि ‘#DreamGirl पूजा खुराना तुमने मेरा दिल जीत लिया… कैसे ये फिल्म आपको पूरा वक्त हंसाती ही रहेगी। क्या शानदार फिल्म है। आयुष्मान तुम्हारे पास मेरा नंबर है प्लीज मुझे कॉल करो पूजा’ |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.