बिहार में हल्की बारिश की संभावना

0

पटना : एन पी न्यूज 24 –   राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्के बादल छाए हुए हैं। इस बीच उमसभरी गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है। शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, गया का 24.7 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा तथा उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।

पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.