मुंबई : एन पी न्यूज 24 – दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर मंगलवार को भारत लौट आए हैं, अपने इलाज के चलते वह पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क में थे। घर वापसी की खुशी को बयां करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “घर वापस आ गया हूं..ग्यारह महीने ग्यारह दिनों के बाद। आप सभी का धन्यवाद।”
ऋषि और उनकी पत्नी नीतू को मंगलवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।
उनकी देश वापसी की कुछ तस्वीरें अभी इंटरनेट पर वायरल हैं जिनमें ये दोनों मीडिया के कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।
डेनिम शर्ट और जीन्स पहने ऋषि कपूर काफी खुश और स्वस्थ नजर आ रहे थे।
ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे और इस दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर जैसी कई हस्तियों ने उनसे मुलाकात की थी।