पिंपरी: एन पी न्यूज 24 –भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर दावा करने के तुंरत बाद शिवसेना ने यहां अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पार्टी के उपनेता व पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल की विशेष निधि से भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उदघाटन किया गया। उनके हाथों संकल्प गार्डन, वडमुखवाडी के मंजूर बस स्टॉप के उदघाटन के साथ ही रूपीनगर, जाधववाडी, चिखली, चर्होली,भोसरी, दिघी, यमुनानगर, डुडुलगाव इंद्रायणी नगर, मासूलकर कालोनी में शिवसेना की 48 शाखा के बोर्ड का अनावरण भी किया गया।
Related Posts
इस मौके पर शिवसेना के संपर्कप्रमुख इरफान सय्यद, महिला मोर्चा की जिला संगठक सुलभा उबाले, जिला उपप्रमुख निलेश मुटके, भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट, वेदश्री काले, परशुराम आल्हाट, अभिमन्यू लांडगे, आशा भालेकर, नेताजी काशीद, विश्वनाथ टेमगिरे, सुखदेव नरले, अक्षदा शेलके, प्रदीप चव्हाण, उपशहरप्रमुख आबा लांडगे, राजू भुजबल,योगेश बोराडे, प्रदीप सपकाल, योगेश जगताप, कृष्णा वालके, संतोष वालके, अनिल दुराफे, कुंडलिक लांडगे, रामदास गाढवे, समन्वयक सर्जेराव भोसले, अनिल सोमवंशी, राहुल गवली, दत्तात्रय भालेराव, युवासेना के सूरज लांडगे, रूपेश कदम, कुणाल जगनाडे, सचिन सानप, देवा कुलकर्णी, अमित शिंदे आदि उपस्थित थे।
Prev Post