लॉस एंजेलिस : एन पी न्यूज 24 – ‘दिस इज अस’ स्टार सुसान केलेची वॉटसन ने अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता जाइमे लिंकन स्मिथ के साथ सगाई कर ली है। पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर स्मिथ के साथ अपने एंगेजमेंट का ऐलान किया।

उन्होंने अपनी सफायर (नीलम) एंगेजमेंट रिंग और अपने मंगेतर की एक तस्वीर भी पोस्ट की।
‘दिस इज अस’ में वॉटसन के सह-कलाकारों ने इस मौके पर दोनों को बधाई भी दी।
मैंडी मूर ने लिखा, “तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।”
मेलाने लिबर्ड ने लिखा, “बेहद खूबसूरत! तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।”