तेलंगाना में मंदी का असर, बजट में 20 फीसदी की कटौती

0

हैदराबाद : एन पी न्यूज 24 –  आर्थिक सुस्ती के परिणामस्वरूप राजस्व में हुई कमी से तेलंगाना प्रभावित है। इसके कारण राज्य ने सोमवार को 2019-20 के बजट में करीब 20 फीसदी की कटौती की। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने फरवरी में प्रस्तुत किए गए 1,82,017 करोड़ रुपये के लेखानुदान से कम का 1,46,492 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

राज्य विधानसभा में अपने बजट भाषण में राव ने कहा कि मंदी ने सभी क्षेत्रों पर असर डाला है।

बजट में 1,11,055 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय व 17,274 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है।

राज्य ने 24,081 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा व 2,044 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष होने का अनुमान लगाया है।

केसीआर के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को बजट अनुमानों को संशोधित करना है, ऐसा बीते कुछ महीनों में मंदी के असर के कारण करना होगा।

उन्होंने कहा, “मुझे खेद है कि मैं सदन में 2019-20 के लिए राज्य बजट प्रस्तुत कर रहा हूं, जब केंद्र व राज्य गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं। हमें इस तरह के मुश्किल समय में सावधानीपूर्वक व एहतियात के साथ कदम बढ़ाना होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भारी गिरावट है। सभी प्रमुख क्षेत्रों में गिरावट हो रही है। राजस्व में गिरावट आई है। देश की आर्थिक स्थिति का भी राज्य पर असर पड़ रहा है। सरकार ने परिदृश्य व जमीनी हकीकत में बदलाव को ध्यान में रखते हुए बजट को व्यवस्थित करने का फैसला किया है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.