SBI कस्टमर्स को एक और झटका! बैंक करने जा रहा है FD ब्याज दरों में कमी, जानें  

0

एन पी न्यूज 24 – पिछले कुछ समय से बैंकिग सेक्टर लगातर अपने नियमों में बदलाव कर रहा है, जो की अधिकांशतः ग्राहकों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं. हाल ही में SBI बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक सर्कुलर भी जारी किया था, जिसके मुताबिक़ पैसे जमा करने औऱ निकालने पर भी ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है. अब ऐसे में बैंक द्वारा एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है. SBI बैंक ने अब अपने FD या फिक्स डिपाजिट पर अपना इंटरेस्ट रेट या ब्याज दर कम को करने का निर्णय लिया है.

लाखों कस्टमर्स निराश
सूत्रों के मुताबिक SBI बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है. SBI ने सितंबर महीने में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को दूसरी बार कम किया है. अब बैंक द्वारा दोबारा इस तरह का फैसला लिए जाने से कस्टमर्स को दोहरी मार पड़ी है.

10 सितंबर से घटेगी ब्याज दरें
बैंक के अनुसार 10 सितंबर से सभी अवधि की टर्म डिपोजिट पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी से 0.25 फीसदी तक कम हो जाएंगी.जबकि बल्क टर्म डिपोजिट पर दरें 0.10 फीसदी से 0.20 फीसदी घटा दी गई है.देश के सरकारी बैंक SBI द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद  संभावनाए है कि दूसरे बैंक भी ब्याज दरों को घटा सकते हैं

SBI एफडी की नई ब्याज दरें…

(1) 7 से 45 दिन की FD- अब 7 से 45 दिन के लिए FD की नई ब्याज दरें 4.5 % है.

(2) 46 दिन से 179 दिन की FD – अब 46 से 179 दिनों की FD पर 5.50 % ब्याज मिलेगा.

(3) 180 दिन से 210 दिन की FD- अब 180 दिन से 210 दिनों की FD पर SBI ने 0.20 % ब्याज दर घटाई है. बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की FD पर पहले 6 % का ब्याज देता था. 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी हो  पर जाएगी.

4) 211 दिन से 1 साल तक की FD – SBI ने 211 दिन से 1 साल की FD पर ब्याज दरें 0.20 % तक घटाईं है. इस पर फिलहाल 6 % ब्याद मिलता है. लेकिन 10 सितंबर से यह 5.80 फीसदी रह जाएगी.

(5) 1 साल से 2 साल तक की FD – एसबीआई अब 1-2 साल की FD पर 6.50 % ब्याज दे रहा है

6)  2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.25 % ब्याज दे रहा है.

(7) 3 साल से 5 साल तक की FD- इस FD पर SBI 6.25 % ब्याज दे रहा है.

(8) 5 से 10 साल तक की FD- इस FD पर SBI 6.25 % ब्याज दे रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.